अपराधउझानी

उझानी में चालक को नशा सुंधा कर ई रिक्शा लूट ले गए बदमाश, चालक अस्पताल में भर्ती

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की लचर कार्य प्रणाली का लाभ अपराधी उठाने लगे हैं। नगर में एक युवक को नशा सुंधा कर उसे बेहोश करने के बाद बदमाश उसका ई रिक्शा लूट कर अपने साथ ले गए। बेहोश पड़े युवक को नागरिकों ने अस्पताल भेजा तब होश आने पर ई रिक्शा लूट की जानकारी उसने दी।

नगर के संजरपुर रोड स्थित कांशीराम कालोनी का रहने वाला 18 वर्षीय विजय पुत्र छोटे ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार की शाम वह घर से ई रिक्शा लेकर निकला लेकिन कुछ घंटें बाद ही वह गौशाला मोड़ पर बेहोश पड़ा मिला। युवक को बेहोश पड़े देख आसपास के नागरिकों ने उसकी शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता न मिली तब नागरिकों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जहां उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।

बताते हैं कि अस्पताल में इलाज के बाद जब विजय को होश आया तब उसने बताया कि जब वह घर से ई रिक्शा चलाने को लेकर घर से निकला था जिसके कुछ समय बाद ही किसी ने उसे चाय पीने को दी फिर उसे होश नही रहा कि वह कहां है। युवक को ई रिक्शा लापता देख अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने उसे नशा देकर बेहोश करने के बाद उसका ई रिक्शा लूट कर अपने साथ ले गए है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी है। कोतवाली पुलिस की लचर कार्य प्रणाली का लाभ अपराधी उठा कर वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते हैं। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया मगर उनका फोन नाट रिचेविल आ रहा था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!