उझानी(बदायूं)। तीन दिन पहले रात के वक्त नवीन गल्ला मंडी परिसर से लोड ट्रक निकालने को लेकर एक आढ़तीे और सुरक्षा गार्ड में हुए विवाद के बाद आढ़तियों ने शनिवार से कामबंद हड़ताल का ऐलान कर दिया मगर शनिवार को व्यापारियों की बैठक में पहुंचे मंडी समिति के कर्मियों की सहमति से हड़ताल होने से पहले ही खुल गई।
तीन दिन पहले रात के वक्त मंडी समिति के सुरक्षा गार्ड प्रेमसिंह का चंदन नामक आढ़ती से लोड ट्रक मंडी परिसर से बाहर निकालने एवं कागज मांगने को लेकर विवाद हो गया था जो हाथापाई तक जा पहुंचा। बताते हैं कि विवाद के बाद सुरक्षा गार्ड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आढ़ती चंदन पर गाली गलौच करने एवं मारपीट और बंदूक छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाए और कानूनी कार्रवाई की मांग की। बताते हैं कि सुरक्षा गार्ड की तहरीर के बाद व्यापारियों ने एकजुट होकर कहा कि मंडी से जाने वाले किसी भी ट्रक या अन्य वाहन का निरीक्षण करने का काम मंडी समिति कर्मियों का है सुरक्षा गार्ड व अन्य का नही। व्यापारियों ने एक बैठक करने के बाद शनिवार से गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया।
बताते हैं कि शनिवार की सुबह व्यापारियों की एक बैठक हड़ताल होने से पहले हुई जिसमें मंडी निरीक्षक अमान अहमद और मंडी सहायक सुग्रीव सिंह को बुलाया गया जिसमें व्यापारियों ने बुधवार को मंडी पूर्णतया बंद रखने और अन्य दिनों में सुबह नौ बजे सेे मंडी का कामकाज शुरू करने तथा सुरक्षा गार्डो का गेट पर रहने के समझौते के बाद हड़ताल समाप्त करने का ऐलान कर दिया जिससे हड़ताल होने से पहले ही खुल गई हांलाकि व्यापारियों की हड़ताल के मद्देनजर किसान माल लेकर मंडी नही पहुंचे थेे।