उझानी

कछला गंगा घाट पर नाविक युवक की सब्बल मार कर हत्या, सवारियों को लेकर आरोपियों से हुआ था विवाद

उझानी(बदायूं)। गुरूवार की शाम कछला गंगा तट पर सवारियों के विवाद में नाव चलाने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप नाव चलाने वाले तीन सगे भाईयों समेत अन्य लोगों पर लगा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवक की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के वार्ड संख्या तीन पंखिया नगला निवासी 36 वर्षीय कमर हसन पुत्र अनीस गंगा घाट पर नाव चला कर अपने परिवार का गुजरा करता है। गुरूवार को गंगा तट पर आए श्रद्धालुओं को नाव की सैर कराने को लेकर उसका विवाद नाव चलाने वाले ही हसन पुत्र जागन से हो गया। परिजनों ने बताया कि सवारियों के विवाद के उपरांत कमर अपनी नाव लेकर चला गया। परिजनों का कहना हैं कि हसन गुरूवार की शाम लगभग चार बजे अपने भाईयों व अन्य के साथ गंगा तट पर पहुंच गया और कमर से विवाद करने लगा और विवाद के दौरान ही उसे सिर में संबल मार कर कमर की हत्या कर सभी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि कमर की हत्या की सूचना मौेके पर मौजूद लोगों ने घर पर दी।

हत्या की खबर सुन कर परिजनों के होश उड़ गए और वह आनन फानन गंगा तट पर पहुंचे और कमर हसन को जीवित समझ कर उझानी अस्पताल ले आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कछला में युवक की हत्या की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंचं गई और परिजनों से वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेजने के उपरांत हत्यारोपियों की पकड़-धकड़ की कवायद शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!