उझानी

उझानी पुलिस ने गिरफ्तार किए अन्तर्जपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य, छह बाइकें बरामद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज बीएम हाइवे पर वाहन चैकिंग के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए दो अन्तर्जपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की एक बाइक समेत बंदी बना लिया। पुलिस वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई चार बाइके और एक स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस को वाहन चोरों से चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने वाहन चोरों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली पुलिस की एक टीम मंगलवार की सुबह बरेली मथुरा हाइवे के छतुईया गांव के समीप वाहन चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर ने प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी कि तीन युवक चोरी की बाइक से उझानी की ओर आ रहे है। इस सूचना से प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम को अलर्ट रहने को कहा। बताते है कि कुछ देर में ही कछला की ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आते दिखाई दिए, जब वह पास में आए तब पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया मगर वह पुलिस को देख कर गाड़ी मोड़ कर भागने लगे लेकिन इस दौरान बाइक फिसल जाने के कारण पुलिस ने दो वाहन चोरों को मौके से पकड़ लिया जबकि एक युवक भाग जाने में कामयाब रहा। पुलिस ने दोनों को कोतवाली में लाकर पूछताछ की तो एक ने अपना नाम पंकज गुप्ता पुत्र मदनलाल निवासी स्टेशन रोड उझानी बताया जबकि दूसरे ने अपना नाम विशाल कश्यप पुत्र राकेश कश्यप निवासी आदर्शनगर होली चौक बदायूं बताया। पुलिस ने चोरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह आसपास के जिलों से वाहन चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर बेंच देते हैं। वाहन चोरों ने चोरी की गई पांच बाइकों के अलावा एक स्कूटी के बारे में बताया जिसे पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। वाहन चोरों ने पुलिस को कई महत्वूपर्ण जानकारी दी है। पुलिस ने दोनों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!