उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव मानकपुर से घर से खेलने की कह कर निकला एक किशोर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। किशोर के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की मगर उसका कोई पता नही चला। किशोर की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने तहरीर लेने के बाद किशोर को खुद तलाश करने की कह कर कोतवाली से टहला दिया।
गांव मानकपुर निवासी पप्पू पुत्र नवीशेर का 12 वर्षीय पुत्र जीशान बुधवार को अपने घर से बाहर खेलने की कह कर निकला था। किशोर के देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने गांव में उसकी तलाश शुरू कर मगर उसका कोई पता नही चल सका। किशोर का पता न चलने पर उसका पिता पप्पू परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराने की मांग की। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने तहरीर तो रख ली मगर मदद के नाम पर उनसे कहा दिया कि वह खुद अपने बेटे की तलाश करें। पीड़ित परिजनों को पुलिस से इस व्यवहार की उम्मीद नही थी जिससे उनमें पुलिस के प्रति रोष व्याप्त हो गया है। पांच दिनों के बाद भी किशोर का सुराग न मिलने पर परिजनों का हाल बेहाल है।