जनपद बदायूं

खेत में टूटे पड़े एचटी लाइन के तार की चपेट में आकर वृद्ध किसान की मौत

बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सुरखा में टूटी पड़ी एच टी लाइन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक अपने खेत पर सिंचाई करने जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। रविवार को भी ककराला में एचटी लाइन का तार बाइक सवारों पर गिरने से दो की मौत हो गई इसके बाद भी बिजली विभाग न चेत सका है जिससे हादसे दर हादसे सामने आ रहे हैं।

कादरचौक थाना क्षेत्र के ग्राम सुर्खा निवासी 80 वर्षीय देवीराम खेतीबाड़ी से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। परिवार वालों के मुताबिक देवीराम सोमवार सुबह करीब चार बजे उठकर अपने खेत पर सिंचाई करने जा रहे थे। उनके खेत के नजदीक हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटा पड़ा था। उस वक्त तार में करंट आ रहा था। अंधेरा होने की वजह से देवीराम को तार दिखाई नहीं दिया। खेत पर जाने के दौरान अचानक उनका पैर तार पर रख गया और उनकी करंट से बुरी तरह से झुलसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि जब सुबह सात बजे तक वह घर पर चाय पीने नहीं आए तो परिवार वाले उन्हें चाय देने खेत पर गए जहां उनका शव हाईटेंशन लाइन से चिपका पड़ा था। यह देखकर परिवार के लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी तब बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बिजली की सप्लाई बंद कराई। बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद परिजनों ने वृद्ध के शव को तार से अलग किया और पुलिस को सूचना दिए बगैर शव अपने साथ ले गए। कुछ भी हो पिछले कई महीनों महीनों से जनपद भर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद भी बिजली विभाग की आंख नहीं खुल रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!