उझानीजनपद बदायूं

पीलीभीत में तैनात उझानी निवासी पुलिस कर्मी की मौत, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने कराया पीएम

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी पुलिस कर्मी की बीमारी के चलते बरेली में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव घर पर लाए जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

 

गांव पीरनगर निवासी राम कुमार शर्मा पुत्र राम बहादुर शर्मा पुलिस विभाग में पीलीभीत जनपद में तैनात है। रामकुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था जिस पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताते हैं कि इलाज के दौरान राम कुमार शर्मा की मौत हो गई जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया और इसके उपरांत वह शव लेकर अपने घर लौट आए। बताते हैं कि शनिवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मृतक के घर से उसका शव अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा हैं कि पीएम रिपोर्ट में पुलिस कर्मी की मौत का कारण हार्ट अटैक आया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!