उझानी ( बदायूं)। नगर के घंटाघर बाजार स्थित बैंक आफ बदौदा के सेवा केन्द्र एवं जन सेवा केन्द्र की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे चोर ने बैंक के लेन देन को रखे आठ लाख रुपया की नकदी चोरी कर सनसनी फैलाने के साथ पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।बाजार में हुई चोरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई है।
नगर के मौहल्ला बाजार निवासी मनोज गोयल बैंक आफ बड़ौदा के केन्द्र एवं जनसेवा केन्द्र का संचालन पालिका बाजार स्थित अपनी दुकान में करते है। बताते है कि शुकवार के तड़के चोरों ने मनोज गोयल की दुकान की शटर संबल से तोड़ कर चोर अंदर घुसा और पूरी दुकान को खंगाल डाला। चोर ने दुकान के अंदर बैंक के लेन देन को रखे आठ लाख रुपया की नकदी चोरी कर ली और मौका देख कर नकदी समेत भाग निकला।
बताते है कि केन्द्र संचालक मनोज गोयल आज सुबह दुकान खोलने पहुंचे तब दुकान का शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने आसपास की दुकानदारों को चोरी की वारदात की जानकारी जिस पर आसपास के दुकानदार बड़ी संख्या में मौके पर आ गए। बताते हैं कि श्री गोयल ने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी इस पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और वारदात की जांच पड़ताल शुरू कर दी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई जिससे पुलिस ने भी सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला और उसे अपने कब्जें में लेकर चोर की तलाश शुरु करने की बात कही है।
इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया बैंक सेवा केन्द्र में हुई चोरी की वाददात की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चोरी की तहरीर में 3.56 लाख रुपया लिखे हुए है। उन्होंने बताया कि चोर तक पहुंचने के लिए साक्ष्य एकत्र करने हेतु फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। उझानी के बाजार में 24 घंटे पुलिस पिकेट रहने के बाद भी चोरी की वारदात से सनसनी और दहशत व्याप्त है।