बदायूं। जिले के उसहैत थाना क्षेत्र निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक से उत्तराखंड के जनपद रूद्रपुर स्थित ससुराल जा रहा था कि पीलीभीत में हादसे का शिकार हो गया। युवक की बाइक गन्नें से भरे टैªक्टर ट्राली से जा टकराई जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल पत्नी को इलाज के लिए शाहजहांपुर मेडीकल कालेज भेजा है।
जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव जाटी निवासी सर्वेश नामक युवक अपनी पत्नी सुनीता के साथ बाइक से मंगलवार को उत्तराखंड के रूद्रपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। बताते हैं कि पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र में हाइवे पर विपरीत दिशा से गन्ने भरे टैªक्टर ट्राली से सीधी टक्कर हो गई जिससे सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई और सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल सुनीता को उपचार के लिए शाहजहांपुर के मेडीकल कालेज भेजने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने शव को बदायूं लाकर अंतिम संस्कारा कर दिया है। बताते हैं कि मृतक अपने घर का अकेला खेवनहार था उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है