जनपद बदायूं

बुधवार को उझानी-दिल्ली हाइवे पर डिवाडर से टकरा कर पलटा टैम्पों, एक यात्री की मौत, आधा दर्जन घायल

Up Namaste

बदायूं। जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र उझानी दिल्ली हाइवे पर बुधवार की सुबह सहसवान से उझानी की ओर आ रहा एक टैम्पों बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाडर से टकरा कर पलट गया। हादसे में टैम्पो में सवार बिल्सी क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

सहसवान से सवारी भर कर उझानी आ रहा टैम्पो मुजरिया थाना क्षेत्र में दिल्ली हाइवे के गांव बसावनपुर के एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में चालक गति पर नियंत्रण खो बैठा और टैम्पो डिवाडर से टकरा कर पलट गया। हादसे पर मची चीख पुकार पर आसपास के ग्रामीण और राहगीरों ने टैम्पो में फंसे गंभीर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में सहसवान के मोहीजिदपुर निवासी 26 वर्षीय सलमान पुत्र अब्दुल माजिद की मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर पहुंची मुजरिया पुलिस ने घायलो बिल्सी क्षेत्र के बीवीगंज गांव के रहने वाले 45 वर्षीय कल्लू पुत्र ज्ञानचंद्र, थाना उझानी के मौहल्ला श्री नारायणगंज की रहने वाली 20 वर्षीय शिवानी शर्मा पुत्री रामबाबू व थाना सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर में रहने वाला टैम्पो चालक इकरार को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जें में लेकर परिजनों को सूचना दी और शाम को शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिवार में चीत्कार मची हुई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!