उझानी(बदायूं)। नगर में बंद घरों में चोरियों की वारदातें रूकने का नाम नही ले रही है। क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह ने बीती रात में किसी समय बैंक कर्मी के बंद घर का ताला तोड़ कर पूरे घर को आराम से खंगाल डाला और घर के कमरों की अलमारियों में रखे सोने चांदी के जेवर तथा नकदी समेत लाखों का माल ले उड़े। बैंक कर्मी अपने परिवार के साथ काशी में दर्शन करने के लिए गया हुआ है। चोरों ने बंद पड़े दो अन्य घरों के ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास किया मगर सफल न हो सके। नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से नागरिकोें में दहशत का माहौल बन गया है।
नगर के मौहल्ला कृष्णा कालोनी निवासी प्रथमा बैंक के कर्मचारी संदीप गुप्ता पुत्र धनीराम गुप्ता अपने परिवार के साथ घर में ताला डाल कर काशी नगरी में दर्शन के लिए गया हुआ है। बताते हैं कि बीती रात किसी समय चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसने के बाद पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने घर के कमरों की अलमारियों में रखे नकद 60 हजार रुपया के अलावा सोने का डेढ़ तौले का हार, चांदी की पाजेब, हाथ कंगन, सिक्के, अंगूठी, दो लैपटॉप, दो आई फोन समेत लाखों का माल चोरी कर फरार हो गए।
चोरी की वारदात की जानकारी रविवार की सुबह जागे मौहल्लावासियों को बैंक कर्मी के खुले दरवाजे से हुई तब उन्होंने संदीप को सूचना दी और संदीप ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और फिर पड़ोसियांे की मदद से घर में ताला डलवाया। घर से चोरी गए सामान के बारे में संदीप ने पुलिस को बताया। बताते हैं कि चोरों ने मौहल्ला के ही राजू शर्मा और मुहम्मद उमर नामक व्यक्तियों के बंद पड़े घरों के ताले तोड़ दिए मगर चोरी में सफल न हो सके।
एक रात में एक घर में लाखों की चोरी और दो अन्य घरों में चोरी के प्रयास की वारदातों से नागरिकों में सनसनी फैल गई है। इससे पूर्व भी बंद घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी है मगर पुलिस ने अभी तक चोरों के गिरोह पर शिकंजा कसने की जरूरत नही समझी है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद बने हुए है।