उझानी

उझानी में इलाका के वर्चस्प को लेकर किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट, चार हुए गंभीर रूप से घायल, दी तहरीर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में इलाका के वर्चस्प को लेकर किन्नरों के दो गुट रविवार की सुबह आपस में भिड़ गए और दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक गुट के तीन किन्नर और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। दूसरे गुट के दो किन्नर भी घायल हुए है। कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों ने कोतवाली परिसर में भी तांडव मचाया जिस पर पुलिस ने बामुश्किल काबू पाया और दोनों पक्षों को समझा कर घायल किन्नरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

किन्नर विजय उर्फ गंगा उर्फ सना ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार की सुबह वह अपने साथियों के साथ घर पर मौजूद थी इसी दौरान सुबह लगभग दस बजे शिवम उर्फ शिवानी किन्नर, नेहा किन्नर और उसके साथी उसके घर आ धमके और उन्हें व उनसे साथी किन्नरों को घर से बाहर बुला कर हमला बोल दिया और रागिनी किन्नर, पिंकी किन्नर समेत उसकी जमकर पिटाई करने के बाद तीनों के बाल काट दिए। सना का आरोप हैं कि शिवम उर्फ शिवानी किन्नर पहले उसके साथ रहती थी लेकिन उसने अचानक अपना गुट बदल दिया और हाजी शांति किन्नर के साथ चली गई।

घायल किन्नरों का कहना हैं कि शिवानी ने हाजी शांति किन्नर को हल्का के लिए उकसाया जिसको लेकर दोनों पक्षों में फोन एवं आमने-सामने हूंकतांक और गाली गलौच तक हो चुकी है। किन्नरों का कहना हैं कि हल्का को लेकर शिवानी किन्नर ने अपने साथियों के साथ उसके घर धाबा बोला और जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी। घायल किन्नरों ने बताया कि उनके घर खाना बनाने वाली उनकी चाची जूली पत्नी पवन कुमार को भी दूसरे गुट के किन्नरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बताते हैं कि मारपीट के बाद जब दोनों गुट कोतवाली अपनी शिकायत करने पहुंचे इसी दौरान दोनों पक्ष कोतवाली परिसर में भी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों को भिड़ते देख पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों पर काबू पाया और फिर प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बातचीत के जरिए दोनों की बात सुनी और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किन्नरों का अस्पताल में मेडीकल कराया। डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल महिला जूली को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि घायल किन्नर पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी किन्नरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है और जांच में सच्चाई सामने आने पर उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एक दूसरे के इलाका में घुसने पर दंड स्वरूप काट दिए जाते हैं बाल
इलाका के वर्चस्प को लेकर किन्नरों के दो गुटों में हुए विवाद और बाल काटे जाने के बाबत जब पुलिस ने बाल काटने का कारण पूछा तब किन्नरों ने बताया कि एक दूसरे के इलाका में घुसने पर दण्ड स्वरूप किन्नरों के बाल काटे जाते हैं। किन्नरों ने बताया कि उनके विरादर में ऐसी परम्परा है।

दोनों गुटों ने लगाये लिंग परिवर्तन करा कर किन्नर बनने के आरोप लगाये
किन्नरों के दो गुट आपस मे भिड कर कोतवाली पहुंचे जहां दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लिंग परिवर्तन करा कर किन्नर बनने का आरोप लागाया बद्तमीजी की हद तो उस समय पार हो गई जब सार्वजनिक रुप से कोतवाली के अंदर एक गुट के किन्नर ने दूसरे किन्नर गुट के एक किन्नर को पुरुष किन्नर बताते हुए उसका गुप्तांग उजागर कर दिया तब कोतवाली पुलिस ने बदतमीजी करने वाले किन्नरों को हडका कर कोतवाली परिसर से बाहर खदेड दिया

खुद को मीडिया कर्मी बता कर किन्नर की माँ ने पुलिस और एक चैनल रिपोर्टर को हड़काया
किन्नरों के दो गुटों मे इलाक़े के बटबारे को लेकर हुए झगडे मे एक गुट के एक किन्नर की माँ ने कोतवाली पहुंच कर पहले तो प्रभारी निरीक्षक और वहां मौजूद दरोगाओं को जमकर हडकाया और कवरेज को पहुंचे एक सोशल मीडिया चौनल के रिपोर्टर को खबर न लगाने के लिए हडकाया साथ ही रिपोर्टर ने घायल किन्नर की वीडियो बनाई उसे भी खुद को मीडिया कर्मी बताने वाली महिला ने रिपोर्टर का फोन लेकर डिलीट कर दिया

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!