अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी की गल्ला मंडी से उठाईगीरों ने रिटायर्ड फौजी का रुपयों से भरा बैग उड़ाया, एक माह में दूसरी वारदात

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। सोमवार की सुबह नई गल्ला मंडी परिसर में एक आढ़ती के यहां मक्का बेंचने आए रिटायर्ड फौजी का रुपयों से भरा बैग उठाईगीरों ने पार कर दिया और फरार हो गए। वारदात की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और उठाईगीरों को तलाश किया मगर सफलता नही मिल सकी। मंडी परिसर में एक माह के अंदर दूसरी वारदात होने पर व्यापारी और किसान दहशत में हैं।

बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी 60 वर्षीय रिटायर्ड फौजी परमानंद शर्मा सोमवार की सुबह लगभग दस बजे मक्का बेंचने के लिए महीपाल गुप्ता की आढ़त पर आए थे। रिटायर्ड फौजी ने बताया कि उनके पास एक बैैग था जिसमें 25 से 30 हजार रुपया के अलावा उनके जरूरी कागजात रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि आढ़त पर उन्होंने बैग तख्त पर रख कर आढ़ती से बात की ही थी कि इसी दौरान उनका बैग गायब हो गया। बैग गायब होने पर रिटायर्ड फौजी हड़बड़ा गए और उन्होंने बैग के बारे में आढ़ती को बताया तब आढ़ती ने अपने लोगों के साथ मंडी परिसर में उठाईगीरों को तलाश किया मगर कोई पता न चल सका।

पीड़ित फौजी ने पुलिस को फोन किया तब पीआरबी और कोतवाली पुलिस दोनों मौके पर पहुंच गए और पीड़ित फौजी से जानकारी ली। आढ़ती ने पुलिस को बताया कि कुछ बाइक सवार संदिग्ध मंडी में घूमते नजर आते हैं यहां बताते चलें कि गत माह 4 जून को उठाईगीरों ने बड़ी सफाई के साथ अरविन्द नामक आढ़ती का छह लाख से अधिक रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया था तब कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की लेकिन उठाईगीरों एवं उच्चकों को तलाश न कर पाने के कारण उठाईगीरों ने बुलंद हौसलों के साथ आज रिटायर्ड फौजी का रुपयों से भरा बैग पल भर में ही गायब कर दिया और फरार हो गए। मंडी परिसर में चोरों और उठाईगीरों के सक्रिय होने से व्यापारियों एवं किसानों में दहशत का माहौल है वही पुलिस की निष्क्रियता पर आक्रोश पनपने लगा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!