उझानी

बेकाबू कार ने रौंदे नागरिक, खोखे भी किए तहस-नहस, चार गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। सोमवार की दोपहर तेज गति की बेकाबू कार ने बदायूं मार्ग स्थित पुराने बस स्टैण्ड पर नागरिकों को रौंद दिया जिसमें आधा दर्जन से अधिक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ने वहां रखे खोखा आदि को भी तहस-नहस कर दिया। हादसे में घायल चार नागरिकों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक को उसके भाई समेत हिरासत में ले लिया है।

आज दोपहर लगभग तीन बजे बदायूं की ओर से आ रही एक कार अचानक बेकाबू हो गई और चालक कार की गति पर नियंत्रण न रख सका जिससे कार ने पुराने बस स्टैण्ड पर खड़े आधा दर्जन से अधिक नागरिकों को रौंद दिया। बेकाबू कार बसों से टकरा कर बस स्टैण्ड पर रखे खोखों को तोड़ दिया और पालिका के एक हैण्ड पम्प को तोड़ती हुई कार नाले में जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे से बस स्टैण्ड पर अफरा तफरी मच गई और मौके पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना देकर कार की चपेट में आए नागरिकों गांव अहिरवारा निवासी भूरे पुत्र इकबाल सिंह, मौहल्ला अहिरटोला निवासी भारत पुत्र रामप्रकाश, मो. अख्तर पुत्र शमशाद पठानटोला, नारायण पुत्र रामरतन निवासी श्री नारायणगंज, मौहल्ला निवासी किशोर शीतल पुत्र लीलाधार समेत अन्य को लहूलुहान हालत में सीएचसी इलाज के लिए भेजा। सीएचसी पर डाक्टरों ने भूरे, भारत, अख्तर, नारायण की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चला रहे कौशल सिंह और उसके सगे भाई कौशेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी लालपुल बदायूं को हिरासत में ले लिया है। कार चालक ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार का एक कार्यक्रम होना था जिसके लिए वह मिठाई खरीदने उझानी आ रहे थे लेकिन उक्त हादसा हो गया। चालक कौशल ने बताया कि कार की गति अचानक तेज हो गई और उसका नियंत्रण खो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!