जनपद बदायूं

तालिबनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत

वजीरगंज(बदायूं)। थाना क्षेत्र के ग्राम तालिबनगर में एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने उसके तहेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेज दिया है। अचानक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ग्राम तालिबनगर निवासी लोचन राम प्रजापति का 27 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार की रविवार की रात संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के घर रविवार को जाहरवीर बाबा का जगराता था।उसी दौरान लोगों ने बसन्त कुमार का शव तिराहे पर पड़ा देख घरवालों को सूचना दी।अचानक शव देख परिवार में कोहराम मच गया।इस बीच किसी घटना की सूचना पुलिस दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई ने अपने तहेरे भाई को दो बीघा जमीन करीब तीन माह पहले बेच दी थी।तहेरे भाई ने मृतक बसन्त को शराब पिला कर जमीन का बैनामा तो करा लिया लेकिन उसके पैसे नही दिए। घर पर कार्यक्रम था तो वह तहेरे भाई से पैसे मांगने गया हुआ था। तभी उन्हीं लोगों ने पीट पीट कर उसकी हत्या कर शव घर के बाहर फेंक दिया। इधर एसओ प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था मरने से पहले भी काफी नशे में बताया गया था और रात में किसी तरह उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि फिलहाल तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!