उझानी

परिवार समेत मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री

उझानी,(बदायूं)। मां भागीरथी के तट पर होने वाली गंगा महाआरती में आज केन्द्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने अपने परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिभाग कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
गंगा महाआरती के मुख्य यजमान जिला पंचायत सदस्य मोर सिंह लोधी ने अपने परिवार सहित मां गंगा की आरती की। इस दौरान मां भागीरथी के तट पर पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री वर्मा भी परिवार के साथ मां गंगा महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री गंगा आरती सेवा समिति की वरिष्ठ सदस्य सहकारी क्रय विक्रय समिति के चेेयरमैन किशन शर्मा ने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री वर्मा का भव्य स्वागत किया। श्री वर्मा ने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ मां गंगा को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भारी संख्या में गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!