उझानी

नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजों को निशुल्क दी गई दवाई और चश्में

उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव मानकपुर में एनजीओ अल मदद के कार्यकर्ताओं ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमें मरीजों को दवा व चश्मे निःशुल्क दिये गये।
शनिवार की सुबह नगर से सटे गांव मानकपुर में एनजीओ अल मदद के कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में अल मदद एनजीओ ने चिकित्सक द्वारा गरीब व असहाय लोगों की नजर टेस्ट करने के बाद 300 सौ से अधिक लोगों को दवाएं व चश्मे निशुल्क वितरण किये। अल मदद एनजीओ समय.समय पर जगह.जगह कैम्प लगाकर गरीव व असहाय लोगों की मदद करने में जुटी रहती है।अल मदद के कार्यकर्ता पूरी लगन व मेहनत के साथ गरीब व असहाय लोगों की मदद करने में लगे रहते हैं।सर्दियों में अल मदद एनजीओ गरीब व असहाय लोगों को जर्सी, स्वेटर, कम्बल देकर उनकी मदद करती रहती है। अल मदद के सदर अतीफ खान ने बताया कि अगला कैम्प 23 अगस्त को सहसवान में लगाया जायेगा। कैम्प के दौरान कबीर अहमद अंसारी, फतेह खान, अब्दुल शारिक, रुबैद खान, साहिल खान, मुस्तमीर खान, वाहिद अली, शाहनवाज खान समेत अल मदद एनजीओ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!