उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात बरेली-मथुरा हाइवे पर गांव बुटला बोर्ड के समीप तेज गति के अज्ञात वाहन ने बुलैरो कार को रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
जनपद कासगंज के थाना सहावर के गांव म्यासुर निवासी 25 वर्षीय मोहित राधव पुत्र ऋषिपाल अपने दोस्त अजय पुत्र राम सिंह, जयसिंह पुत्र गोपीचंद्र के साथ बुधवार को अपनी रिश्तेदारी में बदायूं गया था जहां से वह रात लगभग 11 बजे के करीब कार से वापस अपने घर लौट रहा था। बताते है कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली मथुरा हाइवे के गांव बुटला बोर्ड के समीप तेज गति के अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप कार पलट कर सड़क किनारे जा गिरी। बताते है कि हादसे पर वाहन चालको और खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में फंसे युवको को निकाला लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने दोनों घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कासगंज जनपद के थाना सहावर के गांव म्यासुर के मोहित राधव के रूप में की और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हादसे की सूचना पर परिजन बेसुध हो गए और वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो के पहुंचने के बाद शव को अपने कब्जें में ले लिया और गुरूवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजननों को सौंप दिया। मृतक बितरोई क्षेत्र के पत्रकार राजवीर सिंह राजू का भांजा था। मृतक के भाई शिवाजी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।