जनपद बदायूं

ईंट निकासी करने जा रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा

अलापुर। थाना क्षेत्र के भट्ठें पर ईंट निकासी करने जा रहे बाइक सवार तीन मजदूरो को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला जिससे बाइक पर सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं गंभीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवको की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शनिवार की रात नौ बजे के करीब कोतवाली उझानी के गांव अब्दुल्लागंज निवासी जितेंद्र (23) पुत्र चुन्नीलाल, विजेंद्र (17) पुत्र सूरजपाल व खुशीराम (22) पुत्र भगवान सहाय एक बाइक से ही थाना अलापुर के म्याऊ भट्ठें पर ईंट की निकासी करने जा रहे थे वह जैसे ही थाना अलापुर के सखानू.कंचनपुर के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंदकर फरार हो गया।जिससे बाइक पर सवार जितेंद्र व विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं खुशीराम गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक दोनो युवको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं गंभीर रूप से घायल खुशीराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवको की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!