शाहजहांपुर। उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक प्रान्तीय महासचिव रमेशशंकर पाण्डेय की अध्यक्षता मे यूनियन के कैम्प कार्यालय पर आहूत की गयी।बैठक मे केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा लखीमपुर मे सवाल पूछने पर एक पत्रकार को असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हुये अभद्रता करने की घटना की घोर निन्दा की गयी।
बैठक मे उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर मे प्रधानमंत्री से इस मत्री को मन्त्रिमण्डल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। बैठक मे बोलते हुये यूनियन के प्रदेश सचिव लक्ष्मीकान्त पाठक ने कहा कि पत्रकारिता को केवल मौखिक रूप से चौथा स्तम्भ कहा जाता रहा है।जबकि आजादी के संग्राम मे पत्रकारिता ने अपनी महती भूमिका निभाई।बाबजूद इसके संविधान मे कार्यपालिकाए विधायिका के साथ न्यायपालिका को संवैधानिक दर्जा दिया गया लेकिन पत्रकारिता को संविधान के प्रावधानों से अलग कर दिया गया। श्रीपाठक ने देश के सभी पत्रकारों का आवाहन करते हुये कहा कि पत्रकारिता को संवैधानिक दर्जा दिलाये जाने के लिये सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर संघर्ष करना होगा। तभी पत्रकारिता को देश मे चौथे स्तम्भ को वैधानिकता प्राप्त हो सकेगी। इस प्रान्तीय महासचिव रमेशशंकर पाण्डेय ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे इस मुद्दे पर गहन बिचार कर भारत सरकार को जल्द ही ड्राफ्ट तैयार कर भेजा जायेगा। बैठक मे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चन्द्रदेव अवस्थी, पुनीत त्रिवेदी, हामिद फरीदी, जयपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, अनिल शर्मा,वाहिद अली, गौरव दीक्षित, धीरज शुक्ला, गौरव शुक्ल, विशाल शुक्ला समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।