जनपद बदायूं

कांग्रेसजनों ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी को लेकर दिया ज्ञापन, हटाने की मांग

Up Namaste

बदायूं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी से सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की पत्रकारों से की गई बदसलूकी को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल को प्रशासन के माध्यम से भेजा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए गृह राज्यमंत्री से जब टीवी चैनल के पत्रकारों ने इस पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो वह पत्रकारों पर झपट पड़े। ज्ञापन में कहा गया है कि मंत्री ने पत्रकारों से अभद्रता की और उन्हें गालियां भी दी तथा उन्हें मारने के लिए दौड़े इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक टीवी चैनल पत्रकार ने मंत्री अजय मिश्रा टेनी से उनके बेटे पर बढ़ाई गई धाराओं को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी उसका परिणाम संविधान के चौथे स्तंभ पर बेहूदा तरीके से अभद्रता कर सीधा प्रहार किया गया जो की चिंता का विषय है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह, सिविक एंड सोशल आउटरीच विभाग के जिला अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, जिला महासचिव ओमेंद्र शंखधर, कोषाध्यक्ष सुशीला कोरी व जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!