कुंवरगांव,(बदायूं)। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के चलते छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव कैली निवासी छात्र शिवम उर्फ शनि को गुरूवार की शाम गांव निवासी विशपाल उर्फ विश्शू ने उस वक्त गोली मार दी जब शिवम गांव की एक दुुकान से कुछ खरीद रहा था। छात्र को गोली मारने के बाद युवक मौके से भाग निकला।इस घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। वारदात की सुन कर परिजन मौके पर पहुंच गए और खून से लथपथ शिवम को जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सरेशाम हुई घटना की सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सीओ सिटी आलोक मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी ली साथ ही घटना की वजह भी जानी। एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए रात में ही तीन टीमें गठित कर दी । आरोपी रात में ही पूरे गांव और रिश्तेदारों के यहां ढूंढ़ा गया लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर रात में ही अभियोग पंजीकृत कर लिया। मृतक का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया।
उधर पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी विशपाल की कुंवर गांव कैली मार्ग पर सरकारी नलकूप से आलाकत्ल 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस व खोखा के साथ बंदी बना लिया। बंदी बनाए जाने के बाद विशपाल ने पुलिस को बताया कि छात्र शिवम के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। उसने बताया कि एक बार उसने शिवम को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था तभी से शिवम को मारने की ठान ली और मौका देख उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।