बिसौली,(बदायूं)। मंडी शुल्क को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सरकार से व्यापारियों के हित मे निर्णय लेने की बात कही गई है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामावतार शर्मा ने कहा व्यापारी वर्ग पहले ही जीएसटी नियमों में विसंगतियां तथा जीएसटी की बढ़ी दरों और नियमों का दंश सहन कर रहा है तथा खाद्य विभाग के लाइसेंस देने के नियम व्यापारियों के लिए जी का जंजाल बन चुके हैं। धर्मेंद्र कुमार ने कहा हमारा संगठन भ्रष्ट अधिकारियों का घेराव करेगा एंव मंडी के बाहर मंडी बहाली पर रोक के लिए पुरजोर प्रयास करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामावतार शर्मा, नरेंद्र दिवाकर, धर्मेंद्र कुमार, मोहित राज आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।