जनपद बदायूं

शेखुपुर चीनी मिल के विस्तारीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखा पत्र

बदायूं। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बदायूं की दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखुपुर की पेराई क्षमता बढ़ाने के संबंध में प्रदेश के मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।

देवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष किसान मजदूर संगठन/अपना दल एस ने बताया कि मिल की पेराई क्षमता बड़ाने के लिए पहले कई बार जिला स्तर के प्रतिनिधि एवं प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई संज्ञान नही लिया गया था। केन्दीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चीनी मिल विस्तारीकरण का संज्ञान लिया है तो जरूर चीनी मिल का विस्तारीकरण होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!