बदायूं। जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत एफसीआई गोदाम से सीधे उचितदर की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचवाने हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था का शुभारम्भ पड़ौआ गोेदाम से नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने खाद्यान्न ले जाने वाले वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस व्यवस्था के तहत अब एफसीआई गोदाम से सीधे उचितदर विक्रेता की दुकान पर खाद्यान्न पहुंचाया जायेगा जिससे उचितदर विक्रेताओं को ब्लाक गोदाम से खाद्यान्न उठाने में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम बरेली मण्डल में लागू की जा रही है। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।