सहसवान,(बदायूं)। प्रेम प्रसंग की रंजिश में आज शाम एक युवक ने बाइक सवार युवक पर फायर झोंक दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने हिम्मत कर हमलावर युवक को दबोच लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुुलिस ने आरोपी युवक को मय तमंचे के गिरफ्तार कर लिया और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर निवासी रामेश्वर की लड़की को बहला.फुसलाकर के गांव के सुखराम का पुत्र गुलफान तथा इसका दोस्त नेम पाल यादव निवासी रिजवाना थाना गुन्नौर जनपद संभल भगा कर ले गए थे लेकिन सुखराम के दोस्त नेम पाल यादव की नियत उस लड़की पर खराब हो गई और उसने अपने दोस्त की प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली। जिससे दोनों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई। बताते है कि सुखराम को पता चला कि आज नेमपाल यादव अपने गांव से बिहारीपुर आया है तभी वह रास्ते में घात लगा कर बैठ गया और शाम करीब 4 बजे वापसी कर रहे बाइक सवार नेम पाल यादव पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर से फायर झोंक दिया जो नेमपाल यादव के पेट में जा लगा । नेमपाल के फायर लगने के बाद भी उसने बहादुरी का परिचय देते हुए हमालावर को दबोच लिया चिल्लाने की आवाज सुनकर कोल्हाई की बाजार से आने जाने वाले राहगीरों ने डायल 112 नंबर को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई 112 पुलिस तथा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने आरोपी गुलफान पुत्र सुखराम को मय तमंचा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया तथा घायल नेम पाल यादव को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी हैं परिजन सीधा जिला अस्पताल घायल नेम पाल यादव के पास पहुंच गए हैं थाना पुलिस का कहना है कि घटना की तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है घटना की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।