बिल्सी

टैम्पो की छत पर रखे बैग से हुए सोने चांदी के जेवरात चोरी

बिल्सी,(बदायूं)। बीती शाम बरेली से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रही सास.बहू के आभूषणों को टैम्पो की छत पर रखे बैग से टप्पेबाजों ने चोरी कर लिए। आज सुबह जब सास – बहू को बैग से जेवरात चोरी होने की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। इस वारदात पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।

बताते है कि नगर मोहल्ला संख्या एक खैरी रोड निवासी रिहाना बेगम पत्नी अली अहमद मंसूरी मंगलवार की शाम अपनी पुत्रवधू शाबिया पत्नी सलीम अहमद और बच्चों के साथ बरेली से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बिल्सी को लौट रही। वह बदायूं से एक टैम्पो में बैठ गई। सास-बहू के जेवरात रखे बैग को चालक ने टैम्पो की छत पर रख दिया। बताते है कि बिल्सी वापस आने के बाद देर शाम होने व थकावट होने के कारण सास.बहू रात को सो गई। आज दोपहर उन्होने बैंग को खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए। बैंग में रखे सभी कीमती सोने के आभूषण गायब थे। जिसके बाद पीडितों ने इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!