उझानी

वाहन चोरों ने एक और बाइक चोरी कर पुलिस को दी चुनौती  उझानी में पिछले दिनों से लगातार हो रही हैं बाइक चोरियां

उझानी(बदायूं)। नगर में पुलिस और कानून से बेखौफ घूम रहे वाहन चोेरों ने आज सुबह लगभग 11 बजे भीड़ भाड़ वाले इलाके पुरानी अनाज मंडी परिसर से एक और बाइक चोरी कर पुलिस को चुनौती दे दी है। नगर में लगातार हो रही बाइक चोरियों की वारदातों के बाबजूद पुलिस वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाब नही हो पा रही है जबकि नागरिक कह रहे है कि पुलिस ने अब अपराधियों को पकड़ना ही नही चाहती है जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी परशुराम पुत्र उदयवीर बनगवां के सत्योदय कालेज का छात्र है। आज सुबह लगभग 11 बजे वह कालेज होेकर उझानी में खरीददारी करने उझानी आया था। बताते है कि उसने अपनपी नई बाइक को पुरानी अनाज मंडी में एक स्थान पर लाॅक करके खड़ा कर दिया और बाजार में खरीददारी करने लगा। बताते है कि जब वह बाजार से सामान खरीद कर अपने घर जाने के लिए उस स्थान पर पहुंचा जहां उसने बाइक खड़ी की थी लेकिन वहां से बाइक गायब देख उसके होेश उड़ गए। उसने आसपास के लोगों से अपनी बाइक के बारे में पूछा मगर कोई कुछ जबाब नही दे सका तब उसे बाइक चोरी होने का अहसास हुआ। बाइक चोरी से परेशान छात्र परशुराम ने अपने घर सूचना दी और फिर उसने कोतवाली पुलिस कोे बाइक चोरी की सूचना दी लेकिन पुलिस ने हर बार की तरह इसे भी गंभीरता से नही लिया और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत समझी। पुलिस से निराश छात्र परेशान होने के बाद वापस अपने घर लौट गया। यहां बता दें कि नगर में सक्रिय वाहन चोर लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं लेकिन पुलिस है कि वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के बजाय अपनी कमाई में लगी हुई है जिससे वाहन चोरों के हौंसले बुलंद बने हुए हैं। वाहन चारों ने पिछले दिनों मंे लगातार नझियाई निवासी मनोज गुप्ता, साहूकारा निवासी वरूण वाष्र्णेय मोंटी, पंजाबी कालोनी निवासी छाबड़ा और लिंक रोड निवासी विवेक वाष्र्णेय की बाइकों को चोरी कर लिया। पुलिस को सभी वाहन स्वामियों ने तहरीर देकर सूचना दी इसके बाद भी पुलिस ने वाहन चोरों को तलाशने के बजाय अपने स्वार्थ मंे घूमती रही जिससे वाहन चोरों के हौंसले बुलंद बने हुए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!