उझानी, (बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव सकरी जंगल में आज कोविड 19 से बचाव के लिए बड़ी संख्या में उपजिलाधिकारी और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों के वैक्सीन लगवाई गई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से एक मात्र बचाब वैक्सीन ही है।
आज सुबह उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव सकरी जंगल पहुंची और गांव में शिविर लगा कर ग्रामीणों का टीकाकरण लगाने का कार्य शुरू किया। इस मौके पर एसडीएम लाल बहादुर और ग्राम प्रधान मुहम्मद रिजवान ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों से कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण कराने का आह्वान किया। एसडीएम और ग्राम प्रधान के कहने पर ग्रामीण महिला पुरूष अपने घरों से बाहर निकले और शिविर में पहुंच कर वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, आशा और आगनबाड़ी कार्यकत्री समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > Uncategorized > उझानी के गांव सकरी जंगल में हुआ ग्रामीणों का टीकाकरण