सहसवान

नरौरा से छोड़ा गया दो लाख 15 हजार क्यूसेक पानी, कछला में मीटरगेज 162.55 मीटर, फसलें जलमग्न

Up Namaste

सहसवान (बदायूं)। बुधवार को गंगा में छोडे जाने वाले पानी की मात्रा में मामूली गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसके बाबजूद जलस्तर में कोई खास फर्क नहीं पडा। गांवों में अब भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है और फसलें जलमग्न हैं। ग्रामीण गंगा महावा बांध और अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।
बुधवार को नरौरा बैराज से गंगा में दो लाख 14 हजार 816 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो मंगलवार के मुकाबले करीब 10 हजार क्यूसेक कम था। डिस्चार्ज में मामूली कमी होने के चलते कछला में मीटर गेज मंगलवार की तरह 162.55 मीटर पर बना हुआ था। कुछ ग्रामीण गंगा महावा बांध आदि स्थानों पर शरण लिए हुए हैं और काफी लोग अभी भी गांवों में ही रह रहे हैं। ग्रामीण अपनी फसलों के नष्ट होने की आशंका के चलते परेशान हैं। हरिद्वार और बिजनौर से डिस्चार्ज में बडी कमी आई है इसके चलते एक दो दिन में बाढ का प्रकोप कम होने की संभावना जताई जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!