जनपद बदायूं

वाहन की फिटनेस नही हुई तो पंजीयन निरस्त की होगी कार्यवाहीः एआरटीओ

Up Namaste

बदायूं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया है कि परिवहन आयुक्त, उप्र लखनऊ एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बरेली के पत्र द्वारा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों एवं प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र में संचालित स्कूली वाहनों की बिना फिटनेस अथवा अद्योमानक का कोई भी स्कूल वाहन संचालित पाये जाने की दशा में वाहनों को आपके द्वारा निरूद्ध किया जाये।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बिना फिटनेस 242 वाहनों का पंजीयन निलम्बित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी स्कूल अपने वाहन की फिटनेस नहीं कराता है तो पंजीयन निरस्त की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए स्कूल स्वयं जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!