उझानी(बदायूं)। पुलिस और कानून से बेखौफ घूम रहे वाहन चोरों ने आज लिंक रोड से आटोे मोबाइल्स व्यापारी की बाइक चोरी कर ली और फरार हो गए। पीड़ित वाहन मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है मगर पुलिस ने हर बार की तरह रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।
नगर के श्री नारायणगंज लिंक रोेड निवासी युवा आटो मोेबाइल्स व्यापारी विवेक वाष्र्णेय ने दुकान से वापस आने के बाद अपनी बाइक घर के बहार खड़ी कर दी और घर के अंदर चले गए। बताते है कि कुछ देर बाद जब वह घर से बहार आए तो बाइक नदारद देख उन्होंने आसपास के लोगों सेे बाइक के बारे में जानकारी चाही लेकिन कुछ पता न चला तब उन्हें अहसास हुआ कि उनकी बाइक चोरी हो गई है। श्री वाष्र्णेय ने पुलिस को तहरीर देेकर बाइक चोरी की जानकारी दी मगर पुलिस नेे उनकी तहरीर को गंभीरता से नही लिया औेर न ही बाइक को तलाश कराने की जरूरत समझी। यहां बता दें कि आटो लिफ्टरों ने दो दिन पहले युवा व्यापारी वरूण वाष्र्णेय की बाइक को उनके घर से चोरी कर लिया था। इससे पूर्व लगातार नगर में कई बाइक चोरी की वारदातों को वाहन चोर अंजाम देे चुके हैं इसके बाद भी पुलिस वाहन चोरों को पकड़ने की बात दूर यह तक पता नही लगा सकी है कि आखिर वाहन चोर बाइक चोरी कर एकाएक कैेसे गायब हो जाते हैं। नगर में बाइक चोेरियों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर आए दिन बाइकों को चोरी कर अपने साथ ले जा रहेे है इसके बाद भी कोतवाली पुलिस वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाब नही हो पा रही है। नगर में लगातार हो रही बाइक चोरियों से मालिकों में दहशत व्याप्त हो गई है। इस मामले में जानकारी करने पर एसएसआई खुर्शीद अहमद ने बताया कि बाइक चोरी का मामला उनके संज्ञान में नही है और अगर तहरीर आती है तो मुकद्दमा दर्ज कराया जाएगा।