उझानी,(बदायूं)। कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव बनूपुरा पुख्ता से दवा लेने के लिए बाइक से कादरचैक को निकले बुआ-भतीजा सड़क हादसे में घायल हो गए। उझानी अस्पताल लाए गए घायलों में महिला की हालत नाजुक देख कर डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है जबकि बाइक चला रहे भतीजे का प्राथमिक उपचार किया गया है।
कासगंज जनपद के गांव बनूपुरा पुख्ता निवासी संजय यादव (35) पुत्र मुरारी की बुआ कांती देवी (52) पिछले कई दिनों से बीमार हैं। उनका कादरचैक में देसी दवाओं का इलाज चल रहा है। दवा दिलाने के लिए वह बाइक से संजय अपनी बुआ को लेकर चला तो रास्ते में गांव भदरौल के समीप उसकी बाइक फिसल गई जिससे पीछे बैठी बुआ कांती के सिर में गंभीर चोट आई। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को एंबुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश कुमार ने कांती की हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि संजय का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी है।