उझानी,(बदायूं)। शासन की कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण स्तर पर होने वाले विकास कार्यो में ब्लाक अधिकारियों द्वारा खुलेआम 18 प्रतिशत तक कमीशन मांगे जाने से खफा ब्लाक क्षेत्र के सभी प्रधान कमीशनखोरी के खिलाफ एकजुट हो गए और कमीशनखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। ग्राम प्रधानों का कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते गांवों में होने वाले विकास कार्य प्रभावित होने लगे हैं।
शुक्रवार को पूरे क्षेत्र के ग्राम प्रधान अपने संगठन के बैनरतले एकत्र हुए और अपने-अपने गांवों के विकास कार्यो पर चर्चा की। ग्राम प्रधानों का कहना है कि वह शासन की मंशा के अनुसार गांव के विकास में चार चांद लगना चाहतें हैं लेकिन ब्लाक स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा खुलेआम 18 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने पर विकास कार्य लगातार प्रभावित होने लगे हैं। ग्राम प्रधानों का कहना है कि वह सरकार से मिलने वाली धनराशि से वह गांवों का विकास कराएं या फिर उस धनराशि में भ्रष्टाचार करें। ग्राम प्रधानों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वह सरकारी धनराशि का दुरूपयोग नही होने देंगे और शासन की मंशानुसार गांवों का विकास कराएंगे।
बैठक के बाद ग्राम प्रधानों ने पंकज सक्सेना के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा से मुलाकात कर ब्लाक अधिकारियों और कर्मियों की कमीशनखोरी के संदर्भ में अवगत कराया जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन ग्राम प्रधानों को दिया है।