उझानी

स्कूली बैन ने रौंदे बाइक सवार नाना-धेवती, नाना की मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उझानी,(बदायूं)। उझानी-बिल्सी मार्ग पर गांव रोहान के समीप तेज गति की स्कूली बैन ने बाइक सवार नाना-धेवती को रौंद दिया जिसके परिणाम स्वरूप बाइक चला रहे नाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धेवती घायल हो गई। हादसे की सूचना पर उझानी और बिल्सी पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन मामला थाना बिल्सी में होने के कारण बिल्सी पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाल स्कूली वाहन को अपने कब्जें में ले लिया है जबकि चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

उघैती थाना क्षेत्र के गांव रोनाई निवासी 50 वर्षीय श्रीचंद्र पुत्र नरोत्तम घर आई धेवती सात वर्षीय जानू पुत्री जितेन्द्र निवासी अंतुईया थाना कादरचौक को छोड़ने बाइक से जा रहा था। बताते हैं कि सुबह लगभग साढ़े 11 बजे श्रीचंद्र की बाइक उझानी बार्डर से लगे गांव रोहन के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही बाबा इंटरनेशलन की स्कूली बैन ने बाइक सवार नाना-धेवती को रौंद दिया। स्कूली बैन की टक्कर से पीछे बैठी धेवती जानू उछल कर खेत में जा गिरी और घायल हो गई जबकि बाइक चला रहा श्रीचंद्र सिर के बल सड़क पर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने उझानी और बिल्सी पुलिस को सूचना दी जिससे दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल बिल्सी थाना क्षेत्र में होने के चलते बिल्सी पुलिस ने घायल जानू से पूरी जानकारी ली और परिजनों को हादसे के बारे में बताया। हादसे में श्रीचंद्र की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते बिल्सी थाना पहुंच गए जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजन घायल मासूम का निजी स्तर पर इलाज करा रहे हैं। बताते हैं कि पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाल वाहन को अपने कब्जें में ले लिया है जबकि चालक फरार बताया जाता है। मृतक के बेटे ने वाहन चालक के खिलाफ लाहपरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पिता को मौत के घाट उतारने के मामले में अभियोग पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!