उझानी,(बदायूं)। गांव से कटिंग कराने आए एक ग्रामीण की बाइक रविवार की दोपहर आटो लिफ्टर राज्यसभा सांसद के आवास के समीप से चोरी कर अपने साथ ले गए। नगर में पिछले काफी दिनों से वाहन चोर बाइकों को चोरी कर रहे हैं लेकिन पुलिस है कि बड़े वाहन चोरोें पर शिकंजा कस रही है मगर बाइक चोरों पर उसकी नजर नही है।
कोेतवाली क्षेत्र के गांव बसौैमा निवासी अली मुहम्मद पुत्र जब्बार रविवार को उझानी में बाल कटिंग कराने अपनी बाइक से आया था। बताते है कि आज बाजार बंद होने के कारण वह स्टार अस्पताल के पीछेे स्थित एक बालबर की दुकान में बाल कटाने के लिए बाइक को दुकान के बाहर राज्यसभा सांसद के आवास के समीप खड़ा कर चला गया। बताते है कि लाॅकडाउन होने के कारण दुकान का शटर बंद था इसी का लाभ उठा कर खुलेआम घूम रहे आटो लिफ्टरों ने बाइक को चोरी कर लिया और फरार हो गए। बताते है कि बाल कटवाने के बाद जब वह दुकान से निकाला तो अपनी बाइक गायब देेख उसके होेश उड़ गए और उसने पुलिस को सूचना दी।
बताते है कि युवक की सूचना पर एक पुलिस उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचा और अली मुहम्मद से पूरी जानकारी लेकर वापस चला गया। पुलिस के जाने के बाद अली मुहम्मद मायूस होकर पैदल अपने गांव लौट गया। यहां बता दें कि जिस स्थान से बाइक चोरी हुई है वह राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा के आवास के समीप है।