वजीरगंज,(बदायूं)। नगर विकास मंत्री द्वारा वजीरगंज से सुरसेना तक सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद शुरू हुए सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता मिलने पर ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी और कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर पहुुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया बुझा कर गुणात्मक सुधार कराने का अश्वासन देकर जाम खुलवाया।
कई महीने पहले नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता ने अथक प्रयास कर वजीरगंज आंवला रोड के निर्माण को मंजूरी दिलाई थी मगर शिलायन्स के महीनों बाद निर्माण शुरू होते ही ग्रामीणों ने मानकों को दरकिनार घटिया सामिग्री प्रयोग होते देख कार्यदायी संस्था का विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार का रवैया ज्यों के त्यों बना रहा। बताते है कि ठेकेदार की मनमानी से गुस्साएं ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन में राहगीरों को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर हाल में ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह ने बागडोर संभाल कर भाजपा के ढेकेदार पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया लेकिन अब भाजपा का विरोध करते हुए रजनी ने कहा कि सड़क मे घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं होने देंगे वही गांव वालों ने भाजपा का तीखा विरोध कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान समूचे ग्रामीण तथा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों समझा कर मामला शांत किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर ठेकेदार का यही रवैया रहा तो वह इसका जोरदात तरीके से विरोध करेंगे।