बदायूं। खुरपका, मुंहपका तथा अन्य बीमारियों के कारण सैकडों पशुओं की मौत जिले के अंदर हो चुकी है। पशुओं की मौत की वजह से पशुपालक परेशान हैं। कई की आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। महीनों से पशुओं में फैली बीमारी के बाद पशुपालन विभाग नींद से जागा है। अब जाकर पशुओं में टीकाकरण कराया जाएगा। जिसकी शुरूआत सोमवार से शुरू होगी। विभाग को 13.86 लाख से अधिक वैक्सीन प्राप्त होगी।
खुरपका और मुंहपका की बीमारी की वजह से उसावा और उसहैत क्षेत्र के साथ ही कुंवरगांव और बिल्सी क्षेत्र में सैकड़ों पशुओं की मौत हो चुकी है। पशुओं की मौत का सिलसिला अब भी जारी है। पशुओं में फैली बीमारी की जानकारी सीडीओ और डीएम तक पहुंची। जिसका उनके द्वारा गंभीरता से संज्ञान लिया गया। इस स्थिति से उच्चाधिकारियों द्वारा शासन को अवगत कराया गया। इसके बाद पशुपालन विभाग को 13.86 लाख से अधिक वैक्सीन रविवार को प्राप्त हुई जिसे लालपुल स्थित पशु चिकित्सालय में बने कोल्ड कैबिनेट में रखा गया है। सैकड़ों पशुओं की मौत के बाद पशु पालन विभाग वैक्सीन प्राप्त होने के बाद 20 दिसंबर से टीकाकरण अभियान चलाएगा जो कि 2 फरवरी तक जारी रहेगा।