उझानीजनपद बदायूं

उझानी में गांव के गलियारे से गुजर रही महिला के ऊपर गिरी दीवार, मलबे में दब कर मौत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पतौरा में आज सुबह अपने घर से घेर पर जा रही एक महिला के ऊपर अचानक कच्ची दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबी महिला को जब तक ग्रामीणों ने निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के परिजनों ने बिना पुलिस के सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

गांव पतौरा निवासी डम्बर की की 65 वर्षीय पत्नी श्रीमती रामबेटी गुरूवार की सुबह अपने घर से घेर (पशुशाला) जा रही थी। बताते हैं कि गांव के गलियारे से गुजरते वक्त रामनिवास यादव के घेर की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई जिसके परिणाम स्वरूप वहां से गुजर रही रामबेटी मलबे में दब गई। हादसे पर मची चीख पुकार पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटा कर रामबेटी को निकाला तब तक वह दम तोड़ चुकी थीं। हादसे की सूचना पर उनके परिजन मौके पर पहुंच गए और रामबेटी को मृतावस्था में देख उनमें कोहराम मच गया। बताते हैं कि परिजनों ने हादसे के कारण पुलिस को सूचना नही दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!