Uncategorized

फर्जी तरीके से चल रहा है हरविलास इंटरनेशनल स्कूल, सीएम योगी से की गई शिकायत, जांच की मांग

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा है कि नगर के हरविलास इंटरनेशनल स्कूल को मान्यता निरस्त होने के बाबजूद फर्जी तरीके से संचालित किया जा रहा है। पत्र में इसकी निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।

नगर के नझियाई मौहल्ला निवासी उमेश नामक व्यक्ति ने सीएम योगी को भेजे गए पत्र में कहा है कि हरविलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 6 से आठ तक की मान्यता निरस्त हो चुकी है इसके बाद भी उक्त स्कूल में कक्षाएं संचालित की जा रही है वही कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई फर्जी मान्यता के आधार पर कराई जा रही है। पत्र में लिखा है कि पूर्व में संचालित हरविलास गोयल इंटर कालेज की मान्यता अभी तक निरस्त नही हुई है। पत्र में कहा गया है यह शिक्षा विभाग की घोर लाहपरवाही का नतीजा है। पत्र भेजने वाले उमेश ने सीएम योगी से निष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!