उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

जल जीवन के कार्यां में तेजी लाएंः डीएम

बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ कलेक्ट्रेट में जल जीवन मिशन से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा करते हुए बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ होने के बाद रुका हुआ है, उसे शीघ्र तेज गति से कराया जाए।

सड़क मस्मत का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। हर घर जल प्रमाणीकरण को धीमी गति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि हर घर जल प्रमाणीकरण में प्रगति लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आईएसए एजेंसियों द्वारा स्टॉल लगाकर जागरुक किया जाए। जल जीवन मिशन से सम्बन्धित शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्य प्रगति के सम्बन्ध में समय समय पर जन-प्रतिनिधियो को अवगत कराया जाये। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम नरेन्द्र वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर हरिओम चौधरी, सहायक अभियन्ता जल निगम प्रदीप चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!