अपराधजनपद बदायूं

वजीरगंज पुलिस ने दबोचा अफीम तस्कर, बीस लाख की अफीम की बरामद

Up Namaste

बिसौली(बदायूं) । वजीरगंज पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जें से 20 लाख रुपया कीमत की अफीम बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अफीम तस्कर से पूछताछ के बाद उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बताया जाता है कि वजीरगंज थानाध्यक्ष धनंजय पांडे के नेतृत्व में बीती रात पुलिस ने क्षेत्र के गांव इटौआ के नजदीक मुखबिर की सटीक सूचना पर एक तस्कर को दबोच लिया। तस्कर ने अपना नाम उदयपाल पुत्र सोभाराम निवासी गांव देवकोला थाना आंवला बरेली बताया। पुलिस ने उसके पास से एक किलो बारह ग्राम अफीम बरामद की। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक वह रात के अंधेरे में माल सप्लाई करता है तथा किसान की वेशभूषा में उक्त तस्कर रात के अंधेरे में अपने काम को अंजाम देता था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!