अपराधजनपद बदायूं

सथरा गांव में हुुए तिहरें हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बाप-बेटा गिरफ्तार, हथियार बरामद

बदायूं। जनपद के उसैत थाना क्षेत्र के गांव सथरा में मां बेटा और पत्नी की हत्या का पुलिस ने 24 घंटों के अंदर खुलासा करते हुए दावा किया है कि तीनों की हत्या गांव के ही एक ग्रामीण अपने अपने बेटों के साथ मिल कर की थी। पुलिस का दावा है कि दोनों परिवारों में वर्षो पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने बाप-बेटा से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बाप-बेटा को आज जेल भेज दिया गया है।

सोमवार की शाम थाना उसैत के गांव सथरा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश गुप्ता की मां शांति देवी और पत्नी शारदा देवी समेत गोली मार कर निर्ममता से हत्या कर दी गई जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई। तिहरें हत्याकांड की सूचना पर पहुंची जिले भर की पुलिस ने शवों को पीएम को भेजने के बाद से ही हत्यारों को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया था। तिहरें हत्याकांड पर आईजी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों तथा परिजनों से जानकारी ली और पुलिस को जल्द हत्यारों को पकड़ने के निर्देश दिए। बताते हैं कि पुलिस को गांव निवासी एक परिवार से वर्षो पुरानी रंजिश का पता चला तब पुलिस ने गांव के ही रविन्द्र दीक्षित और उसके पुत्र सार्थक दीक्षित को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

आज सुबह उसैत पुलिस ने हिरासत में लिए गए पिता रविन्द्र दीक्षित और उसके पुत्र सार्थक दीक्षित पर तिहरें हत्याकांड को अंजाम देने का दावा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए। हत्या में गिरफ्तार अभियुक्त पर राकेश गुप्ता के पिता राजेन्द्र गुप्ता की हत्या का भी आरोप है। मृतक सपा नेता अपने पिता की हत्या में पैरवी कर रहे थे इसलिए अभियुक्तों ने उनकी भी हत्या कर दी।

अभियुक्तों का मृतक राकेश गुप्ता और उसके परिवार से सन् 1972 से राजनीतिक मतभेद एवं वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा है। पूर्व में भी इन लोगो में आमने सामने कई बार विवाद हो चुका है। मृतक राकेश गुप्ता के पिता रामकृष्ण गुप्ता की हत्या अभियुक्त रविन्द्र दीक्षित ने ही की थी जिसके चलते आपसी तनाव काफी ज्यादा बढ गया। उपरोक्त विवादों के चलते न्यायालय में मृतक अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी पैरवी कर रहा था। इस कारण अभियुक्त रविन्द्र दीक्षित ने साथियों सहित योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!