जनपद बदायूं

वजीरगंज पुलिस ने युवती की हत्या में नामजद आरोपी को भेजा जेल

बदायूं। जनपद के थाना वजीरगंज के कस्बा सैदपुर में एक युवती की हत्या में नामजद चल रहे आरोपी युवक को पुलिस ने आज बंदी बनाने के बाद उसे अदालत में पेेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के मोहल्ला तकिया निवासी इरफान शाह की 19 वर्षीय पुत्री निशा का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला था। मृतका की मां ने अजीम शेख पुत्र हनीफ शेख के खिलाफ नामजद तहरीर दी जिस पर पुलिस ने गिरफ्तारी को दबिश देना शुरू कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी अजीम शेख को सैदपुर पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!