जनपद बदायूं

उघैती में एचटी लाइन सही करते वक्त सप्लाई चालू हो जाने पर एक युवक की करंट से मौत, लाइनमैन झुलसा

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना उघैती के गांव वंशुपुर में आज सुबह एचटी लाइन के टूटे तार को जोड़ते वक्त अचानक बिजली सप्लाई आ जाने से तार जोड़ रहे लाइनमैन और एक गांव निवासी एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। बताते हैं कि दोनों को मौके पर मौजूद ग्रामीण डाक्टर के पास ले गए जहां ग्रामीण युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

क्षेत्र के गांव कमनपुर निवासी सर्वेश खितौरा बिजली घर पर संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात है। सुबह वंशुपुर के खेतिहर इलाके में तार टूट गया। सर्वेश लाइनमैन तार संभालने के लिए सुबह खेतिहर इलाके में पहुंच गया। सर्वेश की मदद करने के लिए वंशुपुर निवासी करनसिंह भी सर्वेश की मदद करने को पहुंचा और पोल पर चढ़ गया।

हाईटेंशन लाइन को जोड़ते समय अचानक करंट आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम वंशुपुर निवासी करन सिंह पुत्र विजय सिंह (22) खेतिहर इलाके में खराब पड़ी लाइन को ठीक करने के लिए संविदा कर्मी लाइनमैन सर्वेश के साथ गया था । लाइनमैन के द्वारा शटडाउन लेकर कार्य शुरू कराया गया था। फिर भी शट डाउन लेने के बाद भी अचानक से बिजली की सप्लाई आ गई। जिससे खंभे पर चढ़ा करन सिंह गम्भीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन करन सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सर्वेश की हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!