जनपद बदायूं

जर्जर कुईंयां से ईंट निकालते वक्त मिट्टी की ढांग गिरने से किशोरी दबी, हुुई मौत

बदायूं। जनपद के उपनगर इस्लामनगर के थाना क्षेत्र के गांव नौना में आज कुईंयां में ईंट निकालने घुसी एक किशोरी के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई जिसके परिणाम स्वरूप किशोरी मिट्टी में दब गई। घंटो रेस्क्यू आपरेशन के बाद कुईयां में दबी किशोरी को निकाला गया और अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी के परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस हादसे से किशोरी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नोना निवासी मेघसिंह के मकान के बराबर पुरानी कुईंयां है जिसका बोरिंग वर्षो से खराब पड़ा हुआ था। बताते है कि आज सुबह मेघसिंह ने कुईंयां के अंदर लगी ईंटे निकालने के लिए अपनी किशोरी बेटी पुष्पा को 16 फिट गहरी कुईंयां में उतार दिया। बताते हैं कि पुष्पा कुईंयां से ईंटे निकालने लगी तभी अचानक कुईंयां की ढांग ईंटें निकाल रही पुष्पा के ऊपर गिर गई जिससे वह 16 फिट गहरी कुईंयां में जा गिरी और मिट्टी में दब गई।। बताते है कि हादसा होते देख मेघ सिंह ने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। बताते है कि घंटों मशक्कत के बाद कुुईंयां मंे दबी किशोरी को निकाला गया और उसके जीवित होने की आस में अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते है कि पुलिस ने परिजनों से किशोरी का पीएम कराने के लिए कहा तब परिजनों ने पीएम कराने से साफ इंकार कर दिया और किशोरी का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया। इस हादसे से मृत किशोरी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यहां बता दें कि दो दिन पूर्व फैजगंज थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर में पुराने कुएं से ईंटे निकालने को घुुसे एक किसान बिहारीलाल की भी दब कर मौत हो चुकी है इसके बाद भी ग्रामीण न जाने क्यों पुरानी ईंटों का मोह नही छोड़ पा रहीे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!