बदायूं। उसैत क्षेत्र स्थित अटेना गंगा घाट पर स्नान करते वक्त एक युवक गहरे पानी में पहुंच कर डूब गया। इस दौरान स्नान कर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचा कर गोताखोरों और पुलिस को सूचना दी तब युवक की तलाश शुरू कराई गई और आठ घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव गंगा से निकाला जा सका। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जनपद मैनपुरी के कस्बा कुरावली थाना क्षेत्र के गांव अलूपुरा निवासी 26 वर्षीय दीपांशु मिश्रा पुुत्र सुभाष मिश्रा उसैत क्षेत्र स्थित अटेना गंगा घाट पर स्नान करने आया था। बताते है कि स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। युवक को डूबते देख अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचा कर गोताखोरों को बताया साथ ही पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों को गंगाा में उतार कर उसकी तलाश शुरू करा दी। गोताखोरों ने आठ घंटे की मशक्कत के बाद उसे गंगा से निकाला मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। युवक की मौत पर परिवार वाले बेसुघ बताएं जाते हैं।