उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ानरसिंहपुर में एक युवक अपनी छत पर काम करते वक्त छ्त से गुजर रही एचटी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और करंट से बुरी तरह से झुलस कर नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर सकते में आए परिजन उसे आगन फागन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार जारी है।
मंगलवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुड़ा नरसिंहपुर निवासी 42 वर्षीय मोर सिंह पुत्र भगवान दास अपने घर की छत पर कुछ काम कर रहा था। काम करने के बाद वह जैसे ही उठा तभी छत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से उसका माथा टकरा गया जिससे मोर सिंह को करंट से झुलस गया और वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक को लहूलुहान देख परिजन आनन.फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है।