उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर में बीते एक अप्रैल से शुरू हुए देशी ठेका शराब को आबादी क्षेत्र में खुलने से नाराज महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ ठेके पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपनी बस्ती के समीप शराब का ठेका नही चलने देंगी।
बताते हैं कि गांव कुड़ानरसिंहपुर में देशी शराब बेंचने का ठेका कासगंज जनपद के कस्बा सहावर निवासी महिला परवीन बेगम के नाम हुआ है जिसे गांव का महेश और लाखन नामक ग्रामीण युवाओं चलाने का जिम्मा लिया है। बताते हैं कि दोनों युवकों ने ग्रामीण आबादी के समीप गत एक अप्रैल से खुलेआम शराब बेंचनी शुरू कर दी। आबादी के बीच ठेका देशी शराब खुलते देख ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। रविवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ एकत्र होकर ठेका शराब पर पहुंच कर खुलेआम बिक रही शराब और बन रही दुकान का जोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।ं
ग्रामीणों महिलाओं का कहना हैं कि इससे पूर्व शराब का ठेका गांव से दूर दूसरे छोर पर था जिस पर किसी को परेशानी नही होती थी। महिलाओं का कहना हैं कि शनिवार से गांव की आबादी के समीप शराब का ठेका खुल गया जिसका सीधा असर पर उनके बच्चों और पुरूष सदस्यों पर पड़ सका है। ग्रामीण महिलाओं का कहना हैं कि वह किसी कीमत पर अपनी बस्ती के समीप शराब का ठेका नही खुलनें देंगी चाहें इसके लिए उन्हें आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। विरोध प्रदर्शन के दौरान कटोरी देवी, चंद्रकांता, संती देवी, संतोष देवी, भूदेवी, सुन्दरलाल, श्याम सिंह, सचिन, नेमचंद्र, मंजू, हरप्यारी, नन्हें लाल, नेक्सू, गोविन्द, मदनलाल, खेमकरन समेत भारी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रही।