जनपद बदायूं

जिले भर के अस्पतालों में फार्मेसिस्ट स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी

Up Namaste

बदायूं। तीसरे दिन जपदभर में समस्त फार्मेसिस्टों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार प्रांतीय डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार किया।

इसी क्रम में आज सामुदायिक उझानी में एशोसिएशन के जिला मंत्री नथन सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई। इस अवसर पर नथन सिंह ने कहा कि अगर सरकार हमारी बातें नहीं मानती तो 17 दिसम्बर से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट इमरजेंसी और पोस्टमार्टम शामिल नहीं रहेंगे और 20 दिसम्बर से पूर्ण हड़ताल की जाएगी जिसमें पोस्टमार्टम इमरजेंसी सारी सेवाएं बंद कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शासन.प्रशासन की होगी। इस अवसर पर डा. रीता साहू, डा. हरीश चंद्र पाल, डा. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!